Page Loader
महाराष्ट्र: नासिक में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता को मारी गई गोलियां, हालत नाजुक 
नासिक में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता को गोली मारी गई

महाराष्ट्र: नासिक में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता को मारी गई गोलियां, हालत नाजुक 

लेखन गजेंद्र
May 27, 2024
01:12 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नासिक में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और मालेगांव के पूर्व मेयर अब्दुल मलिक पर रविवार आधी रात के बाद गोलीबारी की गई। इंडिया टुडे के मुताबिक, गोलीबारी करने वाले 3 लोग एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना में मलिक घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पार्टी के लोगों का कहना है कि मलिक की हालत नाजुक है। उनका इलाज चल रहा है।

गोलीबारी

दुकान के बाहर बैठे थे मलिक

रिपोर्ट के मुताबिक, मलिक रात 1:30 बजे मालेगांव चौक बाजार में एक दुकान के बाहर बैठकर अपने दोस्तों संग चाय पी रहे थे। तभी बाइक पर आए हमलावरों ने गोली चला दी। मलिक को 3 गोलियां मारी गईं, जो उनके सीने और पैर में लगीं। तीसरी गोली उनको छूकर निकल गई। हमलावरों को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वे भाग गए। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का सामने आया वीडियो