महाराष्ट्र: नासिक के तोपखाना केंद्र में ट्रेनिंग के दौरान गोला फटा, 2 अग्निवीरों की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नासिक में बड़ी घटना घटी है। यहां के तोपखाना केंद्र में ट्रेनिंग के दौरान एक गोला फटने से 2 अग्निवीरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है।
घटना गुरुवार दोपहर 12:30 बजे देवलाली कैंप लश्कर क्षेत्र में स्थित फायर रेंज तोपखाना केंद्र में हुई है। मृतक अग्निवीर गुजरात के गोहिल विश्वराज सिंह (20) और पश्चिम बंगाल के सैफत शी (21) शामिल हैं।
घायल अग्निवीर अप्पाला स्वामी है, जिसे सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तोपखाना केंद्र में अग्निवीरों को भारतीय फील्ड गन में गोला लोड करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, तभी गोला फट गया। भारतीय सेना ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
घटना में घायल तीनों अग्निवीरों को देवलाली के एमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां 2 को मृत घोषित किया गया। सभी अग्निवीर हैदराबाद से देवलाली के तोपखाना केंद्र में ट्रेनिंग के लिए आए थे।
इन्होंने पिछले साल ही सेना में तैनाती ली थी।
जांच
सेना ने दिए जांच के आदेश
भारतीय सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सेना ने दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।
दूसरी तरफ हवलदार अजीत कुमार की शिकायत के आधार पर देवलाली कैंप पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने जून 2022 में अग्निपथ योजना लागू की है, जिसके तहत सेना में 4 साल के लिए अग्निवीर भर्ती होते हैं।