Page Loader
महाराष्ट्र: कुएं का दूषित पानी पीने से गांव के 93 से अधिक लोग बीमार हुए
महाराष्ट्र के नांदेड़ में कुएं का पानी पीकर गांव के लोग बीमार (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

महाराष्ट्र: कुएं का दूषित पानी पीने से गांव के 93 से अधिक लोग बीमार हुए

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2024
12:09 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के एक गांव में कुएं का दूषित पानी पीने से 93 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, घटना मुगांव टांडा गांव की बताई जा रही है। लोगों को पेट का संक्रमण हुआ है। गांव में 107 घर हैं और जनसंख्या करीब 440 है। संक्रमण की सूचना के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है और पानी का नमूना लिया है।

संक्रमण

लोगों को हुई है पेट दर्द और दस्त की शिकायत

जिला स्वास्थ्य अधिकारी बालाजी शिंदे ने बताया कि 26 और 27 जून को 93 लोग पेट दर्द और दस्त की शिकायत लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इसमें 56 मरीजों का इलाज मुगांव टांडा गांव में ही किया गया, जबकि 37 अन्य को पड़ोसी मंजराम गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। इनको भी अब छुट्टी मिल गई है। गांव में डॉक्टरों की टीम तैनात है। लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखा जा रहा है।

जांच

कुएं को बंद किया गया

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि उन्होंने एक सर्वेक्षण के दौरान पाया कि संक्रमण का संभावित स्रोत एक कुआं था, जो गांव में ही है। इसी कुएं से ग्रामीणों को पानी की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुएं को बंद कर दिया गया है और पास के फिल्टर प्लांट से पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराया जा रहा है। कुएं के पानी का नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है।