
नितिन गडकरी को धमकी मामले में लगाया गया UAPA, आरोपी के PFI और लश्कर से लिंक
क्या है खबर?
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को फोन से धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) लगाया है।
पुलिस को धमकी देकर 100 करोड़ रुपये मांगने वाले आरोपी जयेश पुजारी के प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, उसने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया है।
मामले में महाराष्ट्र ATS भी पुजारी से पूछताछ कर सकती है।
आरोप
जेल में बंद है आरोपी पुजारी
बता दें कि कर्नाटक के हिंडालगा केंद्रीय जेल में बंद आरोपी जयेश पुजारी उर्फ जयेश कांता ने 14 जनवरी को नागपुर में गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय में फोन किया और 100 करोड़ रुपये मांगे। उसने खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह का सदस्य बताया।
जांच में खुलासा होने पर आरोपी को केंद्रीय जेल से हिरासत में लेकर विमान से नागपुर लाया गया।
आरोपी के खिलाफ नागपुर के धंतोली थाने में पहले से 2 मामले दर्ज हैं।