Page Loader
महाराष्ट्र: नागपुर के रिसॉर्ट ने शादी समारोह में परोसा बासी खाना, दूल्हा समेत 80 अस्पताल पहुंचे
महाराष्ट्र के नागपुर में फूड प्वाइजिंग से 80 बीमार (तस्वीर: फ्रीपिक)

महाराष्ट्र: नागपुर के रिसॉर्ट ने शादी समारोह में परोसा बासी खाना, दूल्हा समेत 80 अस्पताल पहुंचे

लेखन गजेंद्र
Dec 14, 2023
06:21 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नागपुर में एक शादी समारोह के दौरान बासी खाना खाने से दूल्हा समेत 80 लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। घटना 10 दिसंबर को घटी। मामले में दूल्हे के व्यवसायी पिता कैलाश बत्रा ने कमलेश्वर पुलिस थाने में चोखर ढाणी रिसॉर्ट के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बत्रा ने बताया कि समारोह में बासी खाना परोसा गया, जिससे दुर्गंध आ रही थी और इसी को खाने से लोग बीमार हुए।

मेहमाननवाजी

क्या है मामला?

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, कैलाश बत्रा ने अपने बेटे की शादी और प्रीतिभोज के लिए 9 और 10 दिसंबर को नागपुर के अमरावती रोड स्थित राजस्थानी थीम के चोखर ढाणी रिसॉर्ट को बुक किया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि समारोह में करीब 500 लोगों ने भाग लिया था। 10 दिसंबर को रात्रिभोज के बाद कुछ लोगों के पेट में दर्द होना शुरू हो गया। रात 2ः00 बजे के बाद लोगों की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई।

जांच

रिसॉर्ट प्रशासन ने खराब खाने की शिकायत पर नहीं की कोई कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि मेहमानों ने रिसॉर्ट प्रबंधन के सामने खाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस अधिकारी का कहना है कि सभी भर्ती मरीजों के बयान लेने और उनकी मेडिकल रिपोर्ट एकत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आधार पर रिसॉर्ट प्रबंधन पर मामला दर्ज होगा। खबर है कि 2 और 3 दिसंबर को भी रिसॉर्ट में भोजन के बाद 100 लोगों के बीमार होने की खबर आई थी।