Page Loader
मुंबई: प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका ने एक साल तक नाबालिग छात्र का यौन शोषण किया, गिरफ्तार
मुंबई में शिक्षिका ने किया नाबालिग छात्र का रेप

मुंबई: प्रतिष्ठित स्कूल की शिक्षिका ने एक साल तक नाबालिग छात्र का यौन शोषण किया, गिरफ्तार

लेखन गजेंद्र
Jul 02, 2025
01:15 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक प्रतिष्ठित स्कूल की अंग्रेजी भाषा की शिक्षिका को POCSO के तहत गिरफ्तार किया गया है। 40 वर्षीय शादीशुदा शिक्षिका पर आरोप है कि उसने 16 वर्षीय नाबालिग छात्र का एक साल तक जबरन यौन शोषण किया और उसे गलत दवाएं देती रहीं। शिक्षिका के अपने बच्चे भी हैं। शिक्षिका पीड़ित छात्र को कक्षा 11 में पढ़ाती थी।

यौन शोषण

2023 में डांस ग्रुप बनाते समय हुई थी आकर्षित

शिक्षिका की मुलाकात 2023 में छात्र से हाई स्कूल के वार्षिक समारोह के लिए डांस ग्रुप बनाते समय हुई थी। इस दौरान होने वाली बैठकों में शिक्षिका छात्र के प्रति आकर्षित हुई। शिक्षिका ने सबसे पहले जनवरी 2024 में छात्र को यौन संबंध बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। तब छात्र ने मना कर दिया और उससे दूर रहने लगा। इसके बाद शिक्षिका ने अपनी एक महिला मित्र (स्कूल से नहीं) को छात्र को समझाने के लिए भेजा।

रेप

पहली बार कार में किया यौन उत्पीड़न

पुलिस ने बताया कि महिला मित्र ने छात्र को समझाया कि बड़ी उम्र की महिलाओं के किशोरों से संबंध काफी आम हो गए हैं और वह दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं। इसके बाद महिला ने छात्र की बात शिक्षिक से फोन पर करवाई। इसके बाद दोनों सेडान कार में मिले, जिसमें शिक्षिका उसे एक सुनसान जगह ले गई और कपड़े उतारकर यौन शोषण किया। मारपीट और कुछ चिंता निवारक दवाएं खिलाईं। पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

जांच

पांच सितारा होटल में ले जाकर किया रेप

पुलिस ने बताया कि इसके बाद शिक्षिका की हिम्मत खुल गई और वह छात्र को दक्षिण मुंबई और हवाई अड्डे के पास के कई पांच सितारा होटलों में ले जाकर रेप करने लगी। इस दौरान उसे शराब भी पिलाई। यह काफी दिनों तक चला, तो छात्र के व्यवहार में परिवर्तन आया, जिसके बाद उसके माता-पिता ने बात की। काफी समझाने के बाद छात्र ने पूरी बात बताई। हालांकि, इसके बाद भी माता-पिता चुप थे।

जांच

स्कूल छोड़ने के बाद भी शिक्षिका ने किया पीछा

पुलिस ने बताया कि माता-पिता ने सोचा कि छात्र 12वीं के बाद स्कूल छोड़ देगा तो शिक्षिक भी उसका पीछा नहीं करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 12वीं पास करने के बाद छात्र ने स्कूल छोड़ दिया और अवसाद में चला गया। इसके बाद एक दिन शिक्षिका ने अपने घरेलू सहायक को छात्र के घर भेजा। इससे माता-पिता की हिम्मत जवाब दे गई और उन्होंने पुलिस के पास जाने का फैसला लिया।

नामचीन

स्कूल में पढ़ते हैं मुंबई के नामचीन लोगों के बच्चे 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्होंने बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण (POCSO ) अधिनियम, 2012 की धारा 4 (यौन उत्पीड़न), 6 (यौन उत्पीड़न) और 17 (अपराधों के लिए उकसाना) और भारतीय न्याय संहिता, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिस स्कूल में यह घटना हुई है, वह 10 प्रतिष्ठित स्कूलों में है। यहां से कई नामचीन लोग पढ़ चुके हैं और उनके बच्चे पढ़ते हैं।