मुंबई में 14 वर्षीय किशोर डेंगू, मलेरिया और लेप्टो तीनों से पीड़ित; इलाज के दौरान मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कुर्ला में एक 14 वर्षीय किशोर एक साथ डेंगू , मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस (रैट फीवर) बीमारी से पीड़ित हो गया। बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
TOI के मुताबिक, किशोर को इस महीने की शुरुआत में बुखार हुआ था। इस दौरान उसने किसी चिकित्सक को दिखाने की जगह एक सप्ताह तक एक स्थानीय हकीम को दिखाया था।
तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर 14 अगस्त को वह सरकारी कस्तूरबा अस्पताल में पहुंचा था।
इलाज
जांच के दौरान तीनों बीमारियों की हुई पुष्टि
रिपोर्ट के मुताबिक, कस्तूरबा अस्पताल में जब किशोर की जांच की गई तो रिपोर्ट में डेंगू और मलेरिया दोनों की पुष्टि हुई। इसके बाद एक अतिरिक्त परीक्षण से पता चला कि किशोर को लेप्टोस्पायरोसिस भी है।
किशोर की हालत बिगड़ने पर उसे मुंबई सेंट्रल के नायर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। किशोर को सांस लेने की गंभीर परेशानी होने पर कुछ दिनों तक वेंटीलेटर में रखा गया था। हालांकि, 3 दिन बाद उसकी मौत हो गई।
सलाह
डॉक्टर ने बताया कि दुर्लभ मामला
वरिष्ठ डॉक्टर गिरीश राजाध्यक्ष ने बताया कि तीनों बीमारियों से एक साथ संक्रमित होना असंभव नहीं है। हालांकि, ऐसा मामला बेहद दुर्लभ घटना है।
उन्होंने बताया कि अगर बच्चे को सही समय पर डॉक्टर के पास लाते तो उसकी जान बच सकती थी।
बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने अगस्त में मलेरिया के 959 मामले और लेप्टोस्पायरोसिस के 265 मामले दर्ज किए हैं। कुछ मामले डेंगू के भी आए हैं।