महाराष्ट्र: मुंबई में किशोर ने बुरे बर्ताव से तंग आकर आत्महत्या की, शिक्षक-सहपाठियों पर आरोप
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार शाम को एक 13 वर्षीय किशोर ने अपनी जान दे दी। किशोर के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। घटना पूर्वी कल्याण इलाके में घटी है। छात्र इलाके के एक नामी स्कूल में कक्षा 8 का छात्र था। छात्र ने घर पर उस वक्त आत्महत्या की, जब उसके घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।
स्कूल के शिक्षक और सहपाठी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
पुलिस ने बताया कि छात्र का शव घर पर ही मिला है और उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में उसने अपने स्कूल के एक शिक्षक और सहपाठी पर प्रताड़ना और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि उसने मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है। जिस शिक्षक और सहपाठी का जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है, उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।