
शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ के बाद मुंबई हैबीटेट पर लगा ताला, स्टूडियो ने जारी किया बयान
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अंदर बने मुंबई हैबिटेट स्टूडियो ने शिवसेना कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ के बाद उसे बंद करने का ऐलान किया है।
स्टूडियो ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर लिखा, "हमें निशाना बनाकर की गई हाल की बर्बरतापूर्ण घटनाओं से हम स्तब्ध, चिंतित और बेहद टूटे हुए हैं। कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। हम कभी भी किसी कलाकार द्वारा प्रस्तुत सामग्री में शामिल नहीं रहे।"
बयान
आगे क्या कहा?
स्टूडियो ने लिखा, "हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, ऐसा लगता है जैसे हम कलाकार के प्रतिनिधि हैं। हम तब तक काम बंद कर रहे हैं जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना मुक्त अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते।"
प्राथमिकी
स्टूडियो ने दर्ज कराई प्राथमिकी
स्टूडियो ने बयान में कहा, "हम सभी कलाकारों, दर्शकों और हितधारकों को चर्चा करने और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं और आपके मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं ताकि हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकें।"
बता दें कि स्टूड़ियो में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने शिवसेना युवा सेना (शिंदे गुट) के महासचिव राहुल कनाल और 19 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
विवाद
क्या है मामला?
कामरा ने हाल में मुंबई में स्थित द यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अंदर बने मुंबई हैबिटेट स्टूडियो में 'नया भारत' नाम का कार्यक्रम किया था, जिसमें समकालीन राजनीति पर विस्तार से चर्चा की गई थी।
इस दौरान कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति का जिक्र करते हुए भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे के गठबंधन और शिवसेना पार्टी तोड़ने को लेकर मजाक किया।
उन्होंने शिंदे का नाम लिए बगैर उन्हें "गद्दार" बताया। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने होटल और स्टूडियो में तोड़फोड़ की।
जानकारी
समय रैना और रणबीर अलाहाबादिया के शो में भी घिर चुका है मुंबई हैबीटेट
मुंबई हैबीटेट पहली बार चर्चा में नहीं आया है। इससे पहले समय रैना और रणवीर अल्लाहबादिया का विवादित 'इंडियाज गॉट लेटेंट' भी इसी स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया था, जिसमें अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी ने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया था।
ट्विटर पोस्ट
तोड़फोड़ के बाद स्टूडियो
Habitat Mumbai Ransacked by goons after @kunalkamra88's latest youtube video. pic.twitter.com/k0ZV242lDp
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 23, 2025
ट्विटर पोस्ट
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने इस तरह मचाया उत्पात
Shinde Sena goons vandalized the Habitat Mumbai set where Kunal Kamra recently performed
— Veena Jain (@DrJain21) March 24, 2025
Maharashtra's law & order are in the hands of insecure hooligans
Their reaction only confirms that Kamra was 100% right in what he said 🙌 #KunalKamra
pic.twitter.com/yFczjZUTMN