
महाराष्ट्र में तीखी हुई हरी मिर्च, थोक और खुदरा बाजार में 3 गुना बढ़ी कीमतें
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में मुंबई समेत कई उपनगरों में अचानक से हरी मिर्च के दाम आसमान छूने लगे हैं। यहां के थोक और खुदरा बाजारों में इसकी कीमतें 3 गुना बढ़ गई हैं।
गुणवत्ता के आधार पर हरी मिर्च की कीमत अलग-अलग है, लेकिन यह 40 रुपये से सीधे 150 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है।
किसान और व्यापारियों का कहना है कि हरी मिर्च का स्टॉक तेजी से खराब हो रहा है और कम मांग से इसकी आवक में कमी है।
महंगाई
कितने बढ़ गए दाम?
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मुंबई के खुदरा बाजार में गुणवत्ता के आधार पर मिर्च की कीमत 125 से 150 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गई है, जो पहले 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, थोक बाजार में कम गुणवत्ता वाली हरी मिर्च की कीमत एक सप्ताह पहले 20-30 रुपये थी, जो अब 45 से 50 रुपये हो गई है।
थोक बाजार में अच्छी गुणवत्ता वाली हरी मिर्च 40 रुपये प्रतिकिलो से बढ़कर 75 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।
कारण
क्या है मिर्च के दाम बढ़ने के कारण?
थोक बाजार में मिर्च विक्रेताओं का कहना है मुंबई में तापमान बढ़ने से मिर्च का स्टॉक तेजी से खराब हो रहा है, जिससे इसकी आवक में गिरावट आई है।
नागपुर, गुजरात, पालघर, कर्नाटक में मिर्च के उत्पादन में गिरावट आने के कारण वहां से आवक 40 प्रतिशत घट गई है।
गर्मी से मिर्च तेजी से सूख रही है और लाल हो रही है। वित्तीय नुकसान को देखते हुए कीमतें बढ़ गई हैं।