Page Loader
मुंबई के भायखला इलाके में 57 मंजिला इमारत के 42वीं मंजिल पर भीषण आग लगी
मुंबई के भायखला में 42वीं मंजिल पर आग लगी

मुंबई के भायखला इलाके में 57 मंजिला इमारत के 42वीं मंजिल पर भीषण आग लगी

लेखन गजेंद्र
Feb 28, 2025
12:16 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के भायखला इलाके में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊंचाई पर आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग सुबह 10:45 बजे भायखला ईस्ट में न्यू ग्रेड इंस्टा मिल के पास स्थित सैलसेट बिल्डिंग नंबर 27 में लगी है। यह 57 मंजिला इमारत है, जिसकी 42वीं मंजिल से भयंकर धुआं निकलता देखा गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

आग

अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर

आग लगने की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। इसके अलावा पुलिस, परिवहन निगम और एंबुलेंस भी तैनात किया गया है। हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। इमारत इतनी ऊंची है कि वहां तक अग्निशमन विभाग की मदद भी पहुंचने में मुश्किल हो रही है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ऊंची इमारत में लगी आग