महाराष्ट्र: सुबह की सैर पर नहीं पहुंचा व्यक्ति तो बैंड-बाजे के साथ उठाए आए दोस्त
सुबह की नींद सभी को प्यारी होती है और उसमें खलल डालने पर लोग नाराज हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोस्तों ने अपने एक दोस्त की नींद में खलल डालने के लिए अनोखा कदम उठाया। 3 दिन से सुबह की सैर पर नहीं आ रहे युवक को उठाने के लिए उसके दोस्त सुबह 6ः00 बजे उसके घर पहुंच गए और बैंड-बाजा बजाकर उसको जगाया।
दोस्तों की हरकत देखकर मुस्कुरा दिए
यह वायरल वीडियो महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर नगर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि 6 लोग सुबह-सुबह बैंड लेकर अपने दोस्त के घर पहुंचे हैं। सभी दोस्तों की उम्र 40 से 50 साल के बीच नजर आ रही है। जिस व्यक्ति को सभी दोस्त उठाने आए हैं, वह मुस्कुराकर और हाथ जोड़कर बैंड बजाने से मना करते दिख रहा है। वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर दोस्तों की सराहना कर रहे हैं।