महाराष्ट्र: लातूर में मां और भाई ने मिलकर युवक की हत्या की, शव खेत में लटकाया
महाराष्ट्र के लातूर में रिश्तों को कलंकित करने वाली एक घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां मां और बड़े भाई ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि वारदात 27 जनवरी को औसा तालुका के तुंगी गांव में हुई। मृतक युवक 23 वर्षीय योगेश बालाजी जाधव है। पुलिस ने हत्या के आरोप में योगेश के 28 वर्षीय बड़े भाई सचिन बालाजी जाधव और उनकी मां को गिरफ्तार किया है।
भाई ने ही पुलिस को दी थी योगेश की मौत की जानकारी
पुलिस ने बताया कि 28 जनवरी को सचिन जाधव औसा पुलिस थाने पहुंचा था। उसने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई योगेश ने खेत में टीन शेड के नीचे फांसी लगा ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मौके पर जाकर जांच की। इस दौरान पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि योगेश काफी शराब पीता था और शराब पीकर घर में झगड़ा करता था।
इस तरह खुली मौत की गुत्थी
पुलिस ने बताया कि मौके पर कुछ संदिग्ध चीजें नजर आने पर मृतक के बड़े भाई और मां से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने सच्चाई उगल दी। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को रात 10ः00 बजे योगेश शराब पीकर आया था। इस दौरान उसने भाई और मां से झगड़ा किया। तैश में आकर सचिन ने उसकी पिटाई कर दी और घर में पड़ी रस्सी से गला कस दिया। मौत के बाद दोनों ने उसे खेत में लटका दिया।