महाराष्ट्र: मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक और आत्महत्या, 24 वर्षीय युवक ने जान दी
महाराष्ट्र के लातूर जिले में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर बुधवार सुबह 24 वर्षीय किरण युवराज सोलुंखे ने अपनी जान दे दी। पुलिस के मुताबिक, सोलुंखे ने निलंगा तहसील के सवांगिरा गांव में स्थित एक गन्ने के खेत में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की। वह B.Com कर चुका था और मराठा आरक्षण आंदोलन में सक्रिय रूप से हिस्सा लेता था। पुलिस ने बताया कि युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
ग्रामीणों ने प्रशासन के आश्वासन के बाद किया अंतिम संस्कार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोलुंखे की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मराठा समुदाय को आरक्षण न मिलने के कारण जान दे रहा है। सोलुंखे के परिवार में माता-पिता, एक भाई और 2 बहनें हैं। युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव लेने से इनकार कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले। प्रशासन के आश्वासन पर युवक का अंतिम संस्कार हुआ।
मराठा आंदोलन में 13 लोग कर चुके हैं आत्महत्या
मराठा आरक्षण की मांग को लेकर ताजा आंदोलन 29 अगस्त को शुरू हुआ था। आंदोलन का नेतृत्व मनोज जारांगे पाटिल कर रहे हैं। आंदोलन सितंबर में उग्र हो गया था। महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग को लेकर 11 दिन में 13 लोगों ने आत्महत्या की थी। लातूर में 9 महिलाओं ने पानी की टंकी पर चढ़कर धमकी दी थी। जारांगे ने आरक्षण पर कदम उठाने के लिए महाराष्ट्र सरकार को 24 दिसंबर तक की समयसीमा दी है।
यहां से लें सहायता
अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।