महाराष्ट्र: पिता ने 3 बच्चों की कुएं में फेंक कर हत्या की, मामा पर आरोप लगाया
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के जालना से चौंकाने वाली खबर आई है। यहांं अंबाद तहसील के डोमेगांव गांव में एक पिता पर अपनी 2 बेटियों और एक बेटे को कुएं में फेंक कर मारने का आरोप लगा है।
NDTV के मुताबिक, आरोपी पिता का नाम संतोष धोंडीराम तकवाले है। रविवार को उसने पुलिस को फोन कर बच्चों की मौत की सूचना दी। संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृतकों में बेटा सोहम (12) और बेटियां शिवानी (8) और दीपाली (7) शामिल हैं।
हत्या
क्यों की बच्चों की हत्या?
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि संतोष की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और तीनों बच्चे उसकी पहली पत्नी से हुए थे। संतोष ने दूसरी शादी की है।
पुलिस का कहना है कि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मामला दर्ज कर संतोष से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
पुलिस का कहना है कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
जांच
होटल में काम करता है संतोष
पुलिस ने बताया कि आरोपी संतोष छत्रपति संभाजीनगर के कचनेर गांव का रहने वाला है और होटल में काम करता है। सप्ताह के अंत में वह अपने बच्चों को डोमेगांव स्थित उनके मामा के घर लाया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फोन कर बताया कि मामा ने बच्चों की हत्या कर उनको कुएं में फेंक दिया। बाद में उसने खुद फोन बंद कर लिया।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कुएं में 3 शव तैरते मिले।