अगली खबर
महाराष्ट्र: सरकार ने नहीं दिया जमीन पर कब्जा, किसान का खुद को जमीन में दबाकर विरोध
लेखन
गजेंद्र
Jan 03, 2023
04:51 pm
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के जालना जिले में एक किसान ने सरकार की ओर से जमीन पर कब्जा न मिलने पर अनोखा विरोध किया।
मंठा तहसील के खेलस गांव के किसान सुनील जाधव ने अपना पूरा शरीर मिट्टी में दबा लिया है। उनका सिर्फ सिर ही जमीन से ऊपर है।
किसान का कहना है कि उनको 2019 में करमवीर दादासाहब गायकवाड़ सबलीकरण स्वाभिमान योजना के तहत दो एकड़ जमीन दी गई थी, लेकिन आज तक उसे कब्जा नहीं दिया गया।
विरोध
दफ्तर के चक्कर काट कर परेशान होने पर लिया फैसला
किसान सुनील का कहना है कि वह 2019 से सरकारी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी सुनी नहीं गई। उन्होंने बहुत मजबूर होकर यह फैसला लिया है।
किसान का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक वह इसी तरह जमीन में ही धंसे रहेंगे।
बता दें कि इससे पहले केरल में एक व्यक्ति ने सड़कों के गड्ढों न ठीक किए जाने के विरोध में वहीं नहाकर अपना विरोध जताया था।