Page Loader
महाराष्ट्र: पुष्पक एक्सप्रेस में धुआं उठने पर ट्रेन से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचले
महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस से कूदे यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस से टकराए

महाराष्ट्र: पुष्पक एक्सप्रेस में धुआं उठने पर ट्रेन से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस से कुचले

लेखन गजेंद्र
Jan 22, 2025
06:00 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की खबर फैलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए। बताया जा रहा है कि इस आपाधापी में कई यात्री दूसरी पटरी पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए। हादसे में 8 से अधिक यात्रियों की मौत की सूचना है। हादसा जलगांव के परांदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। रेलवे अधिकारी मौके पर हैं।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शाम 4:19 बजे परांदा स्टेशन से गुजरते समय पुष्पक में किसी यात्री ने पहिए से धुआं उठने की खबर फैलाई। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और आग के डर से ट्रेन की चेन खींच दी गई। ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने कूदना शुरू कर दिया, लेकिन दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस से टकरा गए। हादसे में 40 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद मौके का दृश्य

हादसा

मौके पर विचलित करने वाली तस्वीरें

हादसे के बाद घटना स्थल से कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो विचलित करने वाली हैं। वीडियो में यात्री ट्रेन की पटरियों के बगल में अचेत अवस्था में पड़े नजर आ रहे हैं, जबकि कुछ यात्री घायल अवस्था में चलते दिख रहे हैं। यात्रियों का सामान भी पटरियों पर फैला दिख रहा है। बता दें कि पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई के लिए रवाना होती है। हादसा बुधवार शाम 4:19 बजे हुआ है।