Page Loader
महाराष्ट्र: हरसुल केंद्रीय जेल के कैदियों को मिले स्मार्ट कार्ड, परिवार-वकीलों से कर सकेंगे संपर्क 
महाराष्ट्र के केंद्रीय जेल में कैदियों को मिलेंगे स्मार्ट कार्ड (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

महाराष्ट्र: हरसुल केंद्रीय जेल के कैदियों को मिले स्मार्ट कार्ड, परिवार-वकीलों से कर सकेंगे संपर्क 

लेखन गजेंद्र
Apr 17, 2024
05:39 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में हरसुल केंद्रीय जेल के 650 कैदियों को बुधवार को स्मार्ट कार्ड दिए गए, जिससे वह अपने परिवार और वकीलों से संपर्क कर सकेंगे। जिले के एक अधिकारी ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कई परिवार वित्तीय स्थिति के कारण जेल में अपने कैदी रिश्तेदारों से मिलने नहीं आ सकते हैं, इसलिए कैदियों को उनके परिवारों (और वकीलों) से जोड़ने के लिए हरसुल जेल के 650 कैदियों को स्मार्ट कार्ड दिए गए हैं।"

सुविधा

एक सप्ताह में 6 मिनट कर सकेंगे कॉल

अधिकारी ने बताया कि कैदी एक सप्ताह में 6 मिनट के लिए 3 मुफ्त कॉल अपने परिवार या फिर वकील को कर सकेंगे। विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह सुविधा कॉलिंग बूथ कैदियों के साथ-साथ न्यायिक हिरासत में रहने वाले कैदियों के लिए जेल परिसर में उपलब्ध कराई गई है। विज्ञप्ति में यह स्पष्ट नहीं है कि कैदी पहले से जेल प्रशासन से साझा किए गए नंबर पर कॉल करेंगे या किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं।