
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में सेल्फी लेने के दौरान जंगली हाथी ने दौड़ाया, युवक को कुचलकर मारा
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जंगली हाथी की सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय श्रीकांत सात्रे के रूप में हुई है।
घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जब श्रीकांत अपने 2 दोस्तों के साथ गढ़चिरौली के आबापुर जंगल में हाथियों को देखने पहुंचे थे।
यहां सेल्फी लेने के दौरान एक हाथी ने उनको दौड़ा लिया और श्रीकांत को घेरकर मार दिया।
खतरा
2 दोस्त बाल-बाल बचे
श्रीकांत जिले में केबल बिछाने के काम के लिए नवेगांव से आए थे। मंगलवार को चटगांव और गढ़चिरौली वन क्षेत्र से जंगली हाथी निकल गया।
बताया गया कि हाथी मुटनूर वन क्षेत्र के अबापुर जंगल में घूम रहा है। तभी श्रीकांत और उनके 2 दोस्तों ने हाथी को देखने की योचना बनाई।
तीनों जंगल में थे, तभी हाथी की सेल्फी लेने के दौरान जानवर ने उनको दौड़ा लिया। दोनों दोस्त जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन श्रीकांत फंस गए।
ट्विटर पोस्ट
पिछले साल उत्तर प्रदेश के दुधवा में भी हाथियों ने सेल्फी लेने वालों को दौड़ाया था
Approaching a herd of elephants for making videos and taking selfies may be suicidal. This is said to be on a road passing through Dudhwa. pic.twitter.com/SJ09UWe2bY
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) July 6, 2023