
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, हथियार बरामद
क्या है खबर?
छत्तीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सफलता मिली है। यहां के नक्सल प्रभावित जिला गढ़चिरौली में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान के दौरान 4 माओवादियों के शव मिले हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।
इसके अलावा एक स्वचालित सेल्फ-लोडिंग राइफल, दो 303 राइफल, वॉकी-टॉकी, कैंपिंग सामग्री, नक्सली साहित्य आदि बरामद किया गया है।
अभियान
खुफिया जानकारी के बाद शुरू हुआ था अभियान
पुलिस ने बताया कि हाल में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर खोले गए FOB के पास माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी।
इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश, 12 सी60 पार्टियों (300 कमांडो) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीम के साथ कवांडे-नेलगुंडा से इंद्रावती के तट की ओर भारी बारिश के बीच अभियान शुरू हुआ।
शुक्रवार सुबह माओवादियों ने सी60 कमांडो पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई में 2 घंटे गोलीबारी हुई और 4 नक्सली मारे गए।
अभियान
छ्त्तीसगढ़ के नारायणपुर में मारा गया है डेढ़ करोड़ का नक्सली
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल आंदोलन के शीर्ष नेता और रीढ़, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव बसवराजू सहित 27 माओवादियों को मारा गया था।
बसवराजू पर अकेले डेढ़ करोड़ रुपये समेत अन्य नक्सली नेताओं पर 13.5 करोड़ रुपये का इनाम था।
अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव की DRG टीम शामिल हुई, जिसने बड़ी खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर सफलता प्राप्त पाई।
छत्तीसगढ़ में इस साल 180 से अधिक नक्सली मारे गए हैं।