महाराष्ट्र में अंडों की भारी किल्लत, रोजाना 1 करोड़ अंडों की कमी
महाराष्ट्र को अंडों की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। यहां रोजाना 2.25 करोड़ अंडों की खपत है, जबकि उत्पादन 1 करोड़ से 1.25 करोड़ अंडों का ही हो रहा है। महाराष्ट्र पशुपालन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त धनंजय परकाले ने बताया, "राज्य में अंडों का उत्पादन बढ़ाने के लिए योजना बनाई गई है, ताकि जरूरत के मुताबिक अंडे मुहैया कराए जा सकें।" कमी को पूरा करने के लिए तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक से अंडे खरीदे जा रहे हैं।
अंडों की कमी पूरी करने के लिए क्या है योजना?
पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अंडों का उत्पादन बढ़ाने के लिए हर जिले में 50 लेघोर्न सफेद मुर्गियों को सब्सिडी पर 21,000 रुपये में 1,000 पिंजरों के साथ देने की योजना है, जिसकी अनुमति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। औरंगाबाद में दो महीने में अंडों के दाम काफी बढ़ गए हैं। अंडों के थोक विक्रेता अब्दुल वाहिद ने बताया कि 100 अंडे 575 रुपये के हैं और दो महीने से 500 रुपये के ऊपर हैं।