
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री शिंदे का कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने का आग्रह, कहा- OPS पर बात करेंगे
क्या है खबर?
पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए महाराष्ट्र के सरकारी कर्मचारियों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने काम पर वापस आने का आग्रह किया है।
शिंदे ने विधानसभा में कहा कि जब किसी चर्चा की गुंजाइश नहीं होती है तो बड़ा कदम उठाया जा सकता है, लेकिन इस मुद्दे पर सरकार आंदोलनकारियों से बातचीत करने को तैयार है क्योंकि पेंशन योजना पर किसी भी फैसले से वित्तीय प्रभाव देखने को मिलेगा।
आश्वासन
सरकार ने OPS पर विचार के लिए समिति गठित की
शिंदे ने विधानसभा में बताया कि कर्मचारी संघों से बैठक के बाद सरकार ने नई और पुरानी पेंशन योजना पर अध्ययन के लिए एक समिति बनाने का निर्णय लिया है। समिति तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। उन्होंने कर्मचारियों से हड़ताल खत्म करने की गुजारिश की।
बता दें कि महाराष्ट्र में OPS बंद करके नवंबर, 2005 से नई पेंशन योजना लागू की गई थी। OPS में अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन के तौर पर दिया जाता था।