
महाराष्ट्र: जिस अस्पताल में हुई 18 की मौत, उसके बगल में 'पांच सितारा' छात्रावास का उद्घाटन
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कलवा के जिस अस्पताल में इस साल 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हुई थी, उस अस्पताल के बगल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुनर्निर्मित छात्रावास का उद्घाटन किया।
नगर निगम की ओर से संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल से जुड़े राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज में यह छात्रावास बनाया गया है। उन्होंने इसे पांच सितारा सुविधाओं से युक्त बताया।
इस मौके पर शिंदे ने मरीजों को उच्च गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं देने की वकालत की।
उद्घाटन
शिंदे ने पिछले साल किया था छात्रावास की स्थिति सुधारने का वादा
मुख्यमंत्री शिंदे ने पिछले साल छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के दौरे के दौरान राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज के छात्रावास की खराब स्थिति देखी थी।
उन्होंने नगर आयुक्त को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश देते हुए छात्रावास के नवीनीकरण के लिए कहा था।
यह छात्रावास करीब 11 करोड़ रुपये की लागत से 90 दिनों में पुनर्निर्मित हुआ है।
छात्रावास के कमरों में वातानुकूलित मशीनें लगी हैं और उनमें 2 बेड हैं। साथ ही व्यायामशाला और शानदार कैंटीन भी है।
घटना
अगस्त में घटी थी बड़ी घटना
छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में अगस्त में 24 घंटे के अंदर 18 मरीजों की मौत हुई थी। इनमें 10 महिलाएं और 8 पुरुष थे।
मामले में मुख्यमंत्री शिंदे ने जांच के आदेश दिए थे। मरीजों की मौत के बाद अस्पताल की स्थिति सुधारने की मांग की गई थी।
मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए चिंता व्यक्त की थी। बता दें कि ठाणे शिंदे का राजनीतिक क्षेत्र है।