अगली खबर

महाराष्ट्र: चंद्रपुर में क्रिकेट मैच के दौरान विवाद, किशोर ने बल्ले से की नाबालिग की हत्या
लेखन
गजेंद्र
Jun 08, 2023
11:53 am
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में 13 साल के एक किशोर पर क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद में 12 साल के नाबालिग की हत्या करने का आरोप लगा है।
आरोपों के मुताबिक, 3 जून को दोनों के बीच खेल को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद किशोर ने नाबालिग के सिर पर बल्ले से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया, जहां 5 जून को उसकी मौत हो गई।
किशोर अभी फरार है।
आरोप
मां की शिकायत के बाद बच्चे के शव को कब्र से निकाला गया
पुलिस का कहना है कि मृतक के रिश्तेदारों ने पुलिस को जानकारी दिए बिना ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया था। हालांकि, बच्चे की मां ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।
पुलिस का कहना है कि उन्होंने मां की शिकायत के बाद बच्चे के शव को कब्र से निकालकर जांच के लिए भेजा है। मामले में आरोपी किशोर के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।