LOADING...
महाराष्ट्र में जुलाई-अगस्त में आ सकती है कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर- राज्य सरकार

महाराष्ट्र में जुलाई-अगस्त में आ सकती है कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर- राज्य सरकार

Apr 30, 2021
11:34 am

क्या है खबर?

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे महाराष्ट्र में जुलाई-अगस्त में संक्रमण की तीसरी लहर आ सकती है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरूवार को यह जानकारी दी। मुंबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी विशेषज्ञों के अनुसार महाराष्ट्र में जुलाई या अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य तब तक मेडिकल ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कर रहा है।

बयान

मई के अंत तक स्थिर हो सकती है दूसरी लहर- टोपे

टोपे ने कहा कि राज्य में मई के अंत तक दूसरी लहर स्थिर हो सकती है और अगर तीसरी लहर जुलाई या अगस्त में आती है तो इससे राज्य प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ जाएंगी। वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में हुई एक बैठक में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इस बैठक में कोरोना वायरस महामारी के प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर विचार विमर्श किया गया।

निर्देश

ठाकरे ने दिया 125 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्देश

टोपे ने बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने हल्के औऱ मध्यम लक्षणों वाले कोरोना मरीजों के इलाज के लिए राज्य में जल्द से जल्द 125 PSA (प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन) प्लांट लगाने पर जोर दिया। PSA प्लांट्स की मदद से मेडिकल ऑक्सीजन बनाई जाती है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को कह दिया गया है कि जब तीसरी लहर आती है तब सरकार ऑक्सीजन न होने की किसी भी शिकायत को बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisement

कमी

टोपे बोले- राज्य में रेमडेसिवीर की कमी

टोपे ने कहा कि राज्य की ऑक्सीजन की मौजूदा मांग तो स्थानीय प्लांट्स और केंद्र की सप्लाई से पूरी हो जा रही है, लेकिन यहां रेमडेसिवीर की 10,000-15,000 शीशियों की कमी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डॉक्टर्स से विवेकपूर्ण तरीके से इसका इस्तेमाल करने को कहा है क्योंकि ज्यादा खुराक देने से गंभीर साइट इफेक्ट्स हो सकते हैं। रेमडेसिवीर का कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Advertisement

बयान

कोविड-19 से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर में लगा पैसा माना जाएगा CSR- टोपे

टोपे ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने बताया कि उन्होंने कारोबारियों से कहा है कि अगर वे कोविड-19 से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेंगे तो इसे कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी (CSR) खर्च माना जाएगा और उन्हें इसके पूरे लाभ मिलेंगे।

कोरोना का कहर

महाराष्ट्र में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे महाराष्ट्र में बीते दिन 66,159 नए मामले सामने आए और 771 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अभी तक 45,39,553 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 67,985 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी 6,72,302 सक्रिय मामले हैं। पिछले कुछ दिन से राज्य में स्थिति में सुधार हुआ है और मामले 65,000 के आसपास स्थिर होते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisement