महाराष्ट्र: नागपुर की विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 5 लोगों की मौत
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के नागपुर में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई।
हादसा नागपुर से 25 किलोमीटर दूर धमना गांव में घटी है। यहां चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में दोपहर करीब 1 बजे धमाका हुआ है।
हादसे में 8 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
धमाका
विस्फोटक पैक करते समय हुआ धमाका
पुलिस का कहना है कि विस्फोटक पैक करते समय धमाका हुआ है। घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद लोगों की जानकारी सामने नहीं आई।
घटना की सूचना मिलने पर शरद पवार गुट के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अनिल देशमुख मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह लापरवाही का मामला है, फैक्ट्री का मालिक और प्रबंधक फरार है।
बता दें, पिछले साल दिसंबर में नागपुर के चकदोह में भी एक विस्फोटक फैक्ट्री में धमाके से 9 की जान गई थी।
ट्विटर पोस्ट
धमाके के बाद का दृश्य
STORY | At least ten injured in blast at explosives factory near Nagpur
— Press Trust of India (@PTI_News) June 13, 2024
READ: https://t.co/ubqsLhAp9w
VIDEO: pic.twitter.com/NM5241JSJ4