Page Loader
महाराष्ट्र: चंद्रपुर शहर में सड़कों पर घूम रहा भालू, लोगों के पीछे भागा
महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में घुसा भालू (फाइल तस्वीर: एक्स/@Mindopedia)

महाराष्ट्र: चंद्रपुर शहर में सड़कों पर घूम रहा भालू, लोगों के पीछे भागा

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2024
06:47 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के चंद्रपुर शहर में बुधवार रात अचानक भालू आ गया। शहर के भिवापुर वार्ड में सड़क पर भालू को देखकर लोग दहशत में आ गए और इधर-उधर भागने लगे। भालू लोगों के पीछे भागने लगा, जिससे बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान का सहारा लिया, लेकिन भालू वहां भी पीछे-पीछे आ गया। इसके बाद दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए दुकान का शटर गिराया।

दहशत

चंद्रपुर में पहले भी आ चुके हैं भालू

चंद्रपुर में भालू के आने का CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें भालू तेजी से लोगों के पीछे भागते दिख रहा है और लोग जल्दी से दुकान में घुसकर अपनी जान बचाते हैं। भालू का क्या हुआ, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। यह पहली बार नहीं है, जब चंद्रपुर में भालू दिखा हो। इससे पहले यहां के बालाजी वार्ड में रिहायशी इलाके में भालू आया था, जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया।

ट्विटर पोस्ट

शहर में घुसा भालू