महाराष्ट्र: बदलापुर रेप आरोपी की मां पहुंची हाई कोर्ट, एकनाथ शिंदे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर में नाबालिगों के रेप और हत्या के मामले में गिरफ्तारी के बाद मुठभेड़ में मारे गए आरोपी अक्षय शिंदे की मां बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंची हैं। अलका अन्ना शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा कई अन्य राजनेता और मीडिया हाउस के खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी की मां ने कोर्ट में याचिका दायर कर बिना शर्त माफी और करोड़ों रुपये हर्जाना मांगा है।
राजनीतिक लाभ के लिए एनकाउंटर का आरोप लगाया
उन्होंने अपनी याचिका में बताया कि उनके बेटे का एनकाउंटर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक लाभ पाने के लिए किया गया था, जिसका राजनेताओं ने समर्थन किया। याचिका में आरोपी की मां ने कहा कि अक्षय शिंदे एक राजनीतिक पीड़ित थे और इसकी वजह से उनके पूरे परिवार को समाज का विरोध झेलना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राजनेताओं ने उनके बेटे को राक्षस करार दिया, जिसकी वजह से उसके अंतिम संस्कार में भी समस्या पैदा हुई।
बदनामी की वजह से काम नहीं मिल रहा
अलका ने याचिका में कहा कि उनके बेटे की गिरफ्तारी के बाद जब उसकी तस्वीर मीडिया में दिखाई गई तो समाज में उनका बहिष्कार शुरू हो गया। उनको घर से निकाल दिया गया और उनकी आजीविका के साधन चले गए। उनको बदनामी की वजह से काम नहीं मिल रहा और वे भीख मांगने पर मजबूर हैं। याचिकाकर्ता ने बताया कि उनके पति रेलवे और बस स्टेशन पर रहे रहे हैं, जबकि याचिकाकर्ता सफाई का काम कर रही हैं।
300 करोड़ रुपये मांगा हर्जाना
अलका शिंदे ने अपने वकील कतरनवारे के जरिए मजिस्ट्रेट कोर्ट और हाई कोर्ट दोनों में आपराधिक मानहानि और सिविल मानहानि का मुकदमा दायर किया है। उन्होंने राजनेताओं और मीडिया हाउस से बिना शर्त माफी और 300 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। उन्होंने याचिका में अपना अपा कल्याण रेलवे स्टेशन के पास एक बस स्टॉप को बताया है। उन्होंने याचिका में कहा कि राजनेताओं ने एनकाउंटर का समर्थन करके न्यायिक प्रणाली को कमजोर किया है।
क्या है मामला?
महाराष्ट्र के बदलापुर के आदर्श स्कूल में 23 वर्षीय सफाईकर्मी अक्षय शिंदे ने 3-4 साल की 2 बच्चियों का यौन शोषण किया, जिसकी जांच में पुष्टि हुई। मामले में काफी विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 16 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार किया। इस बीच 23 सितंबर को पुलिस शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर पूछताछ के लिए ले जा रही थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पिस्तौल छीनकर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में शिंदे मारा गया।