महाराष्ट्र आतंकवाद-रोधी दस्ता करेगा जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में गोलीबारी की जांच
क्या है खबर?
जयपुर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान चेतन सिंह द्वारा गोलीबारी कर 4 लोगों की हत्या के मामले में महाराष्ट्र का आतंकवाद-रोधी दस्ता (ATS) भी जांच कर रहा है।
इंडिया टुडे के मुताबिक, चलती ट्रेन में गोलीबारी का वीडियो सामने आने के बाद ATS ने मुंबई के बोरीवली इलाके में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाने का दौरा किया था। यहां गोलीबारी का मामला दर्ज है और आरोपी कांस्टेबल को भी यहीं लाया गया था।
जांच
ATS मामले में सामग्री की स्वतंत्र रूप से जांच करेगा
रिपोर्ट के मुताबिक, ATS ने अभी तक सभी दस्तावेजों के साथ साथी अधिकारियों की गवाही और बयानों की जांच की है। ATS उन सबूतों की भी जांच करेगा, जो पुलिस इकट्ठा करेगी और सामग्री की स्वतंत्र रूप से जांच करेगा।
बता दें, 31 जुलाई को चेतन ने ट्रेन में अपने वरिष्ठ सहकर्मी और 3 अन्य यात्रियों की गोली मारकर जान ली थी। हत्या के बाद आरोपी का शव के पास खड़े होकर नफरती भाषण देने का वीडियो वायरल हुआ था।