महाराष्ट्र: अमरावती में यात्रियों से भरी बस 70 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 की मौत
महाराष्ट्र के अमरावती में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस 70 फीट गहरी खाई में गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। घटना के समय बस अमरावती से खंडवा जा रही थी, तभी मेलघाट के सीमाडोह के पास यह हादसा हुआ। स्थानीय निवासियों और चिखलदरा पुलिस की मदद से तुरंत कार्रवाई कर घायलों को परतवाड़ा और अमरावती के अस्पतालों में पहुंचाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
इंडिया टुडे के मुताबिक, बस खंडवा जाते समय रास्ता भटकने के कारण यह हादसा हुआ। बस से चालक का नियंत्रण भी खो गया था। हादसे के दौरान बस में करीब 50 से 55 यात्री सवार थे। हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग मदद करते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि कुछ घायल गंभीर रूप से घायल हैं, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।