कौन है प्रयागराज का नाविक परिवार, जिसने महाकुंभ में कमाए 30 करोड़ रुपये?
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक नाविक परिवार ने महाकुंभ 2025 में 45 दिन नाव चलाकर 30 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस परिवार की सफलता की कहानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सुनाई है।
नैनी अरेल में रहने वाले माहरा परिवार का कहना है कि वैसे नाविक 2 से 3 हजार रुपये ही कमा पाते हैं, लेकिन महाकुंभ में इतना पैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
आइए जानते हैं, महारा परिवार ने कैसे कमाए 30 करोड़ रुपये?
सफलता
परिवार ने 130 नाव से कमाए करोड़ों
प्रयागराज के संगम में नाव चलवाने वाले पिंटू माहरा और उनकी मां कलावती ने बताया कि उनके परिवार के पास करीब 130 नौका हैं।
उन्होंने बताया कि 45 दिनों में लागत हटाकर शुद्ध बचत 30 करोड़ रुपये है, यानी एक नाव में 45 दिन में 23 लाख रुपये की कमाई की।
इस तरह से देखें तो एक नाव से 50 से 52,000 रुपये कमाए जा रहे थे। उनके परिवार में 500 से ज़्यादा सदस्य नाव चलवाने का करोबार करते हैं।
कमाई
आसपास के इलाकों से भी नाव मंगवाकर चलवाई
उन्होंने बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालु इतने बढ़ गए कि 100 से ज्यादा नावों के अलावा दूसरे इलाकों से भी नौका मंगवाकर उसे चलाई गई।
उन्होंने बताया कि उनके परिवार ने कभी इतना पैसा नहीं देखा, वे महाकुंभ में हुई कमाई को कभी भुला नहीं सकते हैं।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ के इंतजाम की वजह से ही लोग इतनी संख्या में वहां पहुंच रहे थे।
बता दें, महाकुंभ में काफी नौका संगम में चल रही थीं।
ट्विटर पोस्ट
योगी आदित्यनाथ ने सुनाई विधानसभा में कहानी
एक नाविक परिवार ने महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में 45 दिनों में ₹30 करोड़ की कमाई की है... pic.twitter.com/BqJ3OXYeio
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 4, 2025