महाकुंभ 2025 का आखिरी स्नान महाशिवरात्रि पर, आज शाम 4 बजे से सभी वाहन प्रतिबंधित
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर होगा, जिसके लिए बड़ी तैयारी की जा रही है।
महाकुंभ के अंतिम स्नान में काफी श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए मंगलवार शाम 4 बजे से कुंभ मेला क्षेत्र को वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
इसके साथ ही शाम 6 बजे से पूरे प्रयागराज में वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध होगा। सिर्फ आवश्यक वाहनों को छूट रहेगी।
महाकुंभ
मेला पुलिस ने जारी किया बयान
मेला पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं को अपने प्रवेश बिंदु के आधार पर निकटतम निर्दिष्ट घाटों पर ही स्नान करना चाहिए।
पुलिस ने दक्षिणी झूंसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं को अरैल घाट, उत्तरी झूंसी मार्ग से आने वालों को हरिश्चंद्र घाट, पुराने जीटी घाट जाने को कहा है।
पांडे क्षेत्र से आने वालों को भारद्वाज घाट, नागवासुकी घाट, मोरी घाट, काली घाट, राम घाट, हनुमान घाट और अरैल क्षेत्र के प्रवेशको को अरैल घाट जाने को कहा है।
अनुमति
इन वाहनों को रहेगी आने-जाने की अनुमति
पुलिस ने बताया कि प्रयागराज में दूध, सब्जियां, दवाइयां, ईंधन और आपातकालीन वाहनों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
डॉक्टर, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक कर्मचारी जैसे सरकारी कर्मियों भी वाहनों से आ-जा सकेंगे। कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं 26 फरवरी तक ऑनलाइन चलेंगी।
पुलिस का कहना है कि भीड़ के घनत्व के आधार पर पंटून पुलों को खोला जाएगा। भीड़ को अनुष्ठान निपटाने के बाद तुरंत लौटने को कहा गया है।
जानकारी
अब तक 63 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं महाकुंभ
हर 12 साल में लगने वाला महाकुंभ इस बार 13 जनवरी से शुरू हुआ, जिसमें 5 शाही स्नान हो चुके हैं। महाकुंभ में अब तक 63 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं। अब 2027 में नासिक में और 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ होगा।