Page Loader
महाकुंभ में भक्तों के लिए तैनात की गई पानी पर तैरती पुलिस चौकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
प्रयागराज के महाकुंभ में तैनात हैं तैरने वाली पुलिस चौकी (तस्वीर: एक्स/@cleanganganmcg)

महाकुंभ में भक्तों के लिए तैनात की गई पानी पर तैरती पुलिस चौकी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

लेखन गजेंद्र
Jan 13, 2025
11:05 am

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पहला शाही स्नान किया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भक्तों की भीड़ को देखते हुए संगम नदी पर भी पुलिस चौकी बनाई है, जो पानी पर तैर रही है। पुलिस चौकी एक नाव पर बनी है और इसमें कर्मचारी तैनात हैं। यह चौकी भक्तों की सुरक्षा और आपातकालीन स्थिति पर नजर रखने के लिए बनाई गई है।

पुलिस चौकी

चौक में क्या-क्या सुविधा?

नाव पर बनी तैरती हुई पुलिस चौकी में संचार और निगरानी की आधुनिक व्यवस्था की गई है। इसमें प्राथमिक उपचार की भी सुविधा मौजूद है। नदी में श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उनको तुरंत इसी चौकी से मदद दी जाएगी। इसमें 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी। इसके अलावा गोताखोर की टीम भी नाव से गश्त कर रही है। पानी में 100 मीटर तक गोता लगाने वाले ड्रोन भी लगाए गए हैं।

महाकुंभ

सोमवार को उमड़े 60 लाख से अधिक भक्त

सोमवार को पौष पूर्णिमा के दिन गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए करीब 60 लाख लोग उमड़े हैं। शाम तक यह संख्या और बढ़ेगी। इससे पहले शनिवार को 33 लाख और रविवार को 50 लाख लोगों ने स्नान किया था। मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। अनुमान के मुताबिक, इस महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

ट्विटर पोस्ट

महाकुंभ में तैरती हुई पुलिस चौकी