मध्य प्रदेश: खरगौन में युवती ने तलवार से जीभ काटकर देवी को चढ़ाई
मध्य प्रदेश के खरगौन में भक्ति और अंधविश्वास के घालमेल का मामला सामने आया है, जिसमें एक युवती ने अपनी जीभ तलवार से काटकर देवी मां को चढ़ा दी। टीवी9 के मुताबिक, घटना जिले के सगूर-भगूर में स्थित माता बाघेश्वरी शक्ति धाम की बताई जा रही है। इस दौरान मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ थी, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। अमृत कुंड में युवती के जीभ काटने पर यहां मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारे भी लगाए।
मुरैना में युवक ने चढ़ाई थी जीभ
मध्य प्रदेश के मुरैना से भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक युवक ने बसैया माता के मंदिर में अपनी चीभ काटकर चढ़ा दी। युवक तिवारीपुर का रहने वाला है। युवक के परिजनों का कहना है कि उसका मंदिर के साधु और संतों से काफी अच्छा व्यवहार है। उसने परिवार वालों का बताया था कि वह घंटा और जीभ मंदिर में चढ़ाएगा। परिजनों का कहना है कि उन्होंने उसको ऐसा करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं माना।
न्यूजबाइट्स प्लस
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NRCB) की 2021 की रिपोर्ट में मानव बलि के 6 और जादू-टोने के कारण मौत के 68 मामले बताए गए थे। जादू-टोने के सबसे अधिक 20 मामले छत्तीसगढ़ में दर्ज किए गए थे। इसके बाद मध्य प्रदेश 18 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर और तेलंगाना 11 मामलों के साथ तीसरे नंबर पर रहा। भारत में अंधविश्वास के खिलाफ राज्यों के विशिष्ट कानून हैं, लेकिन समर्पित केंद्रीय कानून नहीं है।