मध्य प्रदेश: राजगढ़ में दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या कर हाथ-पैर काटे, शव जलाया
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 23 वर्षीय गर्भवती महिला की हत्या कर दी गई और उसके हाथ-पैर काटकर चोरी-छिपे शव को जला दिया गया। घटना सोमवार को कालीपीठ थाना क्षेत्र के टांडी खुर्द गांव में घटी है। मृतक महिला का नाम रीना तंवर बताया जा रहा है। रीना के परिवार ने आरोप है कि रीना का पति मिथुन और ससुराल पक्ष लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे थे।
कैसे मिली हत्या की जानकारी?
रीना के परिवार ने पुलिस को बताया कि सोमवार को एक ग्रामीण ने उन्हें सूचना दी कि रीना की हत्या कर दी गई है और उसके परिवार वाले शवदाह के लिए ले गए हैं। जब रीना के पिता रामप्रसाद तंवर पुलिस के साथ टांडी खुर्द पहुंचे तो पाया कि ससुराल वाले रीना की जलती चिता छोड़कर भाग गए थे। परिवार ने आग बुझाई और उसका आधा जला हुआ शव बाहर निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
5 साल पहले हुई थी शादी
कालीपीठ थाना प्रभारी रजनीश सिरोठिया ने बताया कि रीना तंवर की शादी 5 साल पहले मिथुन तंवर से हुई थी। उनकी डेढ़ साल की बेटी है। रीना 4 महीने की गर्भवती थी। रामप्रसाद तंवर ने बताया कि रीना के ससुराल वाले पैसे मांग रहे थे और उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। दावा है कि कई बार पैसे भेजकर विवाद को सुलझाया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।