LOADING...
मध्य प्रदेश: यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर बवाल, 2 युवकों ने आत्मदाह किया
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध (तस्वीर: एक्स/@MlaDKamleshwar)

मध्य प्रदेश: यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर बवाल, 2 युवकों ने आत्मदाह किया

लेखन गजेंद्र
Jan 03, 2025
03:25 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश में भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। धार जिले के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में कचरा निस्तारण विरोध में शुक्रवार को बंद बुलाया गया है, जिसे काफी समर्थन मिला। इस दौरान सड़क पर प्रदर्शन भी हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान 2 युवकों ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरोप

सैलाना विधायक भी प्रदर्शन में शामिल, पुलिस ने चलाई लाठीचार्ज

आंदोलन में शामिल राजकुमार रघुवंशी ने प्रदर्शन के दौरान अपने ऊपर पेट्रोल डाला, तभी आग लगा गई, जिससे वह बुरी तरह झुलस गए। उनके साथ राज पटेल भी आग की चपेट में आ गए। गुरुवार से कचरे के विरोध में संदीप रघुवंशी ने आमरण अनशन शुरू किया है, जिसमें सैलाना से निर्दलीय विधायक और आदिवासी पार्टी के कमलेश डोडियार भी शामिल हुए हैं। पुलिस ने बस स्टैंड और बाजार बंद कराने वालों पर लाठीचार्ज भी किया है।

ट्विटर पोस्ट

प्रदर्शन के दौरान आत्मदाह की कोशिश (सावधान, वीडियो विचलित कर सकता है)

विवाद

क्या है कचरा निस्तारण का मामला?

यूनियन कार्बाइड कारखाने से लगभग 337 मीट्रिक टन रासायनिक कचरा बुधवार को शहर के बाहर पीथमपुर में स्थानांतरित किया गया है। कचरे को जिला प्रशासन, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की देखरेख में निपटाया जा रहा है। इसको लेकर पीथमपुर के लोगों में आक्रोश है। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि कचरा अब हानिकारक नहीं है। उसे सावधानी के साथ निस्तारित किया जा रहा है।