मध्य प्रदेश: शख्स ने उसकी जमीन पर बने मंदिर में दलितों का प्रवेश प्रतिबंधित किया, गिरफ्तार
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश में धार जिले के लोहारी गांव में एक व्यक्ति ने उसकी जमीन पर बने मंदिर में बोर्ड लगाकर दलितों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिला मुख्यालय से 120 किलोमीटर दूर कुक्षी तहसील के गांव में प्रह्लाद विश्वकर्मा ने अपनी जमीन पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बनाया है। मंदिर के पास उसने बोर्ड लगाया, 'मंदिर सार्वजनिक नहीं निजी संपत्ति है। हरिजनों का मंदिर में आना सख्त मना।'
भेदभाव
सार्वजनिक माफी मांगने के बाद हटाया बोर्ड
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने मीडिया को बताया कि दलित समुदाय के लोगों और भीम आर्मी के सदस्यों ने इस प्रतिबंध के विरोध में मंदिर के पास धरना दिया था, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों से बात की।
पुलिस ने बताया कि आरोपी व्यक्ति प्रह्लाद विश्वकर्मा के खिलाफ अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के बाद बोर्ड हटा लिया है।