मध्य प्रदेश: हैवान बना दामाद, गर्म रोटी नहीं मिलने पर कर दी सास की हत्या
क्या है खबर?
आपने स्वादानुसार खाना नहीं मिलने पर घरों में झगड़े होने के तो कई किस्से सुने होंगे, लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के बिल्लौरा गांव के चौरा जंगल में एक दामाद ने इसी स्वाद के लिए अपनी ही सास को मौत के घाट उतार दिया।
मंगलवार रात को घर आए दामाद ने सास से गर्म रोटी खिलाने की फरमाइश की तो सास ने इनकार कर दिया। इससे गुस्साए दामाद ने पास ही पड़ी लकड़ी से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
घटना
ठंडी रोटी देने पर आग-बबूला हुआ दामाद
मांधाता थानाप्रभारी जगदीश पाटीदार ने बताया कि मृतका गुजर बाई (55) पत्नी नानुराम है और आरोपी दामाद सुरेश (35) है।
उन्होंने बताया कि सुरेश मंगलवार रात को घर लौटा था। उसने पत्नी के बारे में पूछा तो सास ने उसके सोने की जानकारी दी। उसने सास से खाना मांगा तो उसने ठंडी रोटी और सब्जी पकड़ा दी।
सुरेश के गर्म रोटी बनाने की कहने पर सास ने इनकार कर दिया तो गुस्से में आकर उसने सास की हत्या कर दी।
दरिंदगी
दम तोड़ने तक सास पर हमला करता रहा आरोपी
थानाप्रभारी पाटीदार ने बताया कि सास के गर्म रोटी बनाकर देने से इनकार करने के बाद गुस्से में आए सुरेश ने पास ही पड़ी लकड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया। इससे वह बेसुध होकर गिर गई।
इसके बाद भी सुरेश का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया।
वह सास पर उसके दम तोड़ने तक हमला करता रहा। उसी दौरान नानुराम और अन्य लोग वहां पहुंच गए। जिन्हें देखकर सुरेश फरार हो गया।
घर जमाई
घर जमाई बनकर रह रहा था आरोपी सुरेश
थानाप्रभारी पाटीदार ने बताया कि नानूराम अपनी पत्नी और बेटी के साथ बिल्लौरा गांव के चौरा जंगल के पास रहता था।
उसने अपनी बेटी की शादी धामनोद निवासी सुरेश के साथ की थी, लेकिन शादी के बाद वह बेटी को खुद के घर नहीं ले गया।
इसके बाद सुरेश उनके साथ ही घर जमाई बनकर रहने लगा था।
जानकारी
आरोपी के खिलाफ दर्ज किया हत्या का मामला
थानाप्रभारी पाटीदार ने बताया कि गुजर बाई के पति नानूराम की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सुरेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरफ्तारी के लिए आरोपी की तलाश में जुटी है।