मध्य प्रदेश: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर 9 महीने फ्रिज में रखा शव, ऐसे हुआ खुलासा
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के देवास जिले में शुक्रवार को फ्रिज से बरामद किए गए युवती के शव के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
युवती की हत्या उसके साथ लिव-इन में रहे एक शादीशुदा युवक ने 9 महीने पहले की थी और पुलिस से बचने के लिए शव को फ्रिज में रखकर छोड़ दिया था।
पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में शामिल उसके दोस्त का भी पता लगा लिया है।
घटना
क्या है पूरी घटना?
देवास पुलिस ने बताया कि व्यवसायी धीरेंद्र श्रीवास्तव का वृंदावन धाम में 2 मंजिला घर है और वह 6 महीनों से दुबई में हैं। जुलाई 2024 में उज्जैन के इंगोरिया निवासी बलवीर राजपूत ने घर का ग्राउंड फ्लोर किराए पर लिया था।
पुलिस ने बताया कि दो कमरों पर पुराने किराएदार संजय पाटीदार का सामान रखा था और वह कमरों पर ताला लगाकर गया था। उसने मकान मालिक को जल्द ही सामान निकालकर कमरे खाली करने का आश्वासन दिया था।
बरामद
पुलिस ने ऐसे बरामद किया शव
पुलिस ने बताया कि गत दिनों बलवीर ने मकान मालिक से कमरों की आवश्यकता होने की बात कही थी। इस पर मकान मालिक ने दोनों कमरों का ताला तोड़कर इस्तेमाल करने को कह दिया।
9 जनवरी को बलवरी ने कमरों का ताला तोड़ा तो एक कमरे में फ्रिज चालू था। उसने फ्रिज को बंद कर दिया। 10 जनवरी को दुर्गन्ध आने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर फ्रिज खोला तो उसमें युवती का गला हुआ शव निकला।
खुलासा
पुलिस ने कैसे किया मामले का खुलासा?
पुलिस ने बताया कि शव मिलने के बाद पड़ोसियों से पूछताछ की तो सामने आया कि उज्जैन निवासी संजय यहां एक महिला के साथ रहता था और वह उसे अपनी पत्नी बताता था। मार्च 2024 से महिला यहां नहीं दिख रही थी तो संजय ने उसके मायके होने की जानकारी दी। उसके बाद संजय भी यहां से चला गया।
पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के बयान के आधार पर संजय को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली।
हत्या
संजय ने क्यों की युवती की हत्या?
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय से पूछताछ में सामने आया है कि मृतक युवती पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति थी। वह पिछले 5 साल से संजय के साथ लिव-इन में थी। वह 3 साल उज्जैन में भी साथ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि संजय शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं, लेकिन पिंकी उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। ऐसे में संजय ने उसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या की योजना बनाई थी।
वारदात
आरोपी ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय ने पिंकी की हत्या के लिए अपने दोस्त विनोद दवे की मदद ली थी। संजय ने विनोद के सामने ही पिंकी की गला दबाकर हत्या की थी और विनोद की मदद से शव को चादर में लपेटकर फ्रिज में रख दिया था।
पुलिस ने बताया कि संजय 15 दिन में घर आकर शव की जांच करके जाता था। उसका दोस्त विनोद राजस्थान की जेल में बंद है और अब उससे भी पूछताछ की जाएगी।