Page Loader
मध्य प्रदेश: जबलपुर में खेत में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत
मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश: जबलपुर में खेत में ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की मौत

लेखन गजेंद्र
May 06, 2024
02:10 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां एक गांव में ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार 5 बच्चों की मौत हो गई। घटना चरगंवा थाना के तिनेटा गांव की है। सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं, जिनकी उम्र 10 से 18 साल के बीच है। हादसे में 10 और 12 वर्षीय 2 बच्चे घायल हुए हैं। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की मदद की है।

हादसा

ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लेने जा रहे थे बच्चे

पुलिस ने बताया कि तिनेटा देवरी गांव के धर्मेंद्र ठाकुर (18) की बहन की सोमवार को शादी है। इसलिए बारात के स्वागत के लिए लोग तैयारी में जुटे थे। धर्मेंद्र ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लाने के लिए घर से निकले थे। उनके साथ देवेंद्र (15), राजवीर (13), अनूप (12), लकी (10), दलपत (12) और विकास (10) भी ट्रैक्टर पर सवार थे। वह घर से 500 मीटर दूर गए थे कि ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया।

मातम

शादी के घर में मातम 

पुलिस ने बताया कि हादसे में धर्मेंद्र, देवेंद्र, राजवीर, अनूप और लकी की मौत हो गई, जबकि दलपत और विकास घायल हैं। उनको मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन ने घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है। हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। धर्मेंद्र के घर पर शादी की तैयारियां रोक दी गई हैं। सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार होने से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है।