Page Loader
इंदौर में परीक्षा देने जा रही छात्रा पर टूट पड़े 4 आवारा कुत्ते, बुरी तरह नोंचा
इंदौर में छात्रा के ऊपर झपट पड़े 4 आवारा कुत्ते (पिक्सल)

इंदौर में परीक्षा देने जा रही छात्रा पर टूट पड़े 4 आवारा कुत्ते, बुरी तरह नोंचा

लेखन गजेंद्र
Jul 15, 2025
05:34 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के इंदौर से आवारा कुत्तों का एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के श्रीनगर एक्सटेंशन इलाके में एक छात्रा परीक्षा देने के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी 4 आवारा कुत्ते उस पर बुरी तरह झपट पड़े। कुत्तों ने छात्रा को गिरा दिया और उसके पैर को बुरी तरह नोंच लिया। छात्रा ने किसी तरह पैर चलाकर अपने आप को बचाया। इसके बाद उसकी सहेली ने कुत्तों को खदेड़ा।

घटना

सहेली न आते तो बुरी तरह घायल करते कुत्ते

घटना 12 जुलाई सुबह 6:30 बजे की है, जिसकी CCTV फुटेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि 4 कुत्ते अचानक से छात्रा पर हमला कर देते हैं और उसे गिराकर उसे पैरों को नोंच लेते हैं। छात्रा अपने पैर से उनको भगाती है। जैसे ही छात्रा खड़ी होती है, कुत्ते फिर वापस आ जाते हैं और नोंचने की कोशिश करते हैं। तभी छात्रा की सहेली पत्थर मारकर कुत्तों को भगाती है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो (सावधान- दृश्य विचलित कर सकते हैं)

जानकारी

6 महीने में कुत्तों के काटने के 24,000 से ज्यादा मामले दर्ज

फ्री प्रेस जनरल ने हुकुमचंद सरकारी अस्पताल के हवाले से बताया कि 1 जनवरी से 13 जुलाई, 2025 तक इंदौर में कुत्तों के काटने के 24,000 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। स्थानीय लोग कुत्तों को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं है।