मध्य प्रदेश: दलित परिवार को मंदिर के भंडारे में बैठने से रोका गया, फेंककर दिया प्रसाद
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित परिवार को स्थानीय मंदिर में आयोजित सामुदायिक भंडारे में बैठने से रोक दिया गया। आरोप है कि गांव में उच्च जाति से संबंधित 2 लोगों ने उनको प्रसाद दूर से फेंककर दिया।
मामला 4 जुलाई का सेमरा गांव के राम जानकी मंदिर का बताया जा रहा है। घटना के बाद दलित समुदाय ने उसी दिन अमादारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की।
भेदभाव
पूरे गांव से इकट्ठा किया गया था दान और अनाज
इंडिया टुडे के मुताबिक, गांव के मंदिर में सामुदायिक भंडारे के लिए सभी से अनाज और दान लिया गया था, जिसमें दलित समुदाय के सदस्यों ने भी योगदान दिया था।
आरोप है कि दलित परिवार के लोग जब भंडारे में पहुंचे तो गांव के बब्लू कुशवाहा और राम भजन यादव ने उनको दूसरों के साथ बैठने नहीं दिया और बच्चों पर प्रसाद फेंका।
आपत्ति जताने पर जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल किया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।