Page Loader
मध्य प्रदेश: अलीराजपुर में पति-पत्नी ने अपने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या

मध्य प्रदेश: अलीराजपुर में पति-पत्नी ने अपने 3 बच्चों के साथ आत्महत्या की

लेखन गजेंद्र
Jul 01, 2024
12:30 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में परिवार के सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। जिले के वालपुर क्षेत्र में पति-पत्नी ने अपने 3 बच्चों के साथ फंदे पर लटककर जान दी है। मृतकों की पहचान गुनेरी पंचायत के राउड़ी गांव में रहने वाले राकेश उनकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के रूप में हुई है। सामूहिक आत्महत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

आत्महत्या

आत्महत्या को लेकर रिश्तेदार भी चौके 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने बताया कि राकेश के परिवार ने कभी किसी समस्या का जिक्र नहीं किया। उन्होंने आत्महत्या क्यों की, इसको लेकर संशय है। पुलिस का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल, हर कोण से जांच की जा रही है।

जांच

दिल्ली के बुराड़ी में सामने आया था ऐसा मामला 

सामूहिक आत्महत्या का मामला आज से 5 साल पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सामने आया था। यहां 30 जून, 2018 को एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या की थी। परिवार के लोगों के शव एक ही कमरे में छत की जाल से लटके मिले थे। इसमें बुजुर्ग महिला और 3 बच्चे भी शामिल थे। आत्महत्या के मामले ने पुलिस समेत तमाम जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए थे। बाद में मामला अंधभक्ति से जुड़ा निकला था।

जानकारी

यहां से लें सहायता

अगर आप या आपके जानने वाले किसी भी प्रकार के तनाव से गुजर रहे हैं तो आप समाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 या आसरा NGO के हेल्पलाइन नंबर 91-22-27546669 पर संपर्क करें।