मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकराई लग्जरी बस, 23 यात्री घायल
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा घटित हुआ। वहां खोपोली में भोट घाट के पास एक लग्जरी बस शोल्डर लेन पर अवैध रूप से खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें बस में सवार कम से कम 23 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अब ट्रक चालक का पता लगाने में जुटी है।
कैसे हुआ हादसा?
कोल्हापुर पुलिस ने बताया कि यात्रियों से भरी एक लग्जरी बस मुंबई जा रही थी। सुबह 4 बजे बस खोपोली में भोट घाट के पास शोल्डर लेन पर अवैध रूप से खड़े ट्रक से जा टकराई। इससे बस में सवार 23 लोग घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायलों को निकालने का काम शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को कामोठे के MGM अस्पताल पहुंचाया, जहां 8 की हालत गंभीर है।
क्षतिग्रस्त हुआ बस का आगे का हिस्सा
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के केबिन में बैठे कुछ यात्री उसमें फंस गए। उन्हें बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद एक तरफ का ट्रैफिक बाधित हो गया था। बाद में क्रेन की मदद से बस और ट्रक को मौके हटाकर ट्रैफिक सुचारू कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।