लखनऊ: धर्म परिवर्तन करके निकाह करने से इनकार करने पर युवती की हत्या
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धर्म परिवर्तन कर निकाह से इनकार करने पर 19 वर्षीय युवती की चौथी मंजिल से धक्का देकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ हत्या और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
चौथी मंजिल से गिरने से हुई युवती की मौत- मोर्दिया
संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) पीयूष मोर्दिया ने बताया कि बसंत कुंज की डूडा कॉलोनी निवासी निधि गुप्ता (19) की चौथी मंजिल से धक्का देने के कारण मौत होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया और उसकी वीडियोग्राफी भी कराई। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर लगाया हत्या का आरोप
JCP ने बताया कि मृतका के परिजनों ने शिकायत देकर मोहल्ला निवासी मोहम्मद सुफियान पर हत्या करने और अपनी बेटी पर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि सुफियान एकतरफा प्यार के चलते काफी समय से निधि को परेशान कर रहा था और उस पर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत उसके पिता से भी की जा चुकी थी।
सुफियान ने निधि के मामा को दी बाइक जलाने की धमकी
मृतका के पिता रवि गुप्ता ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी सुफियान ने परेशान करना नहीं छोड़ा। उन्होंने मंगलवार को मदद के लिए निधि के मामा को बुलाया था। जब वह सुफियान के घर पहुंचे तो उसने अभद्रता की और बाइक जलाने की धमकी दे दी। उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी शिकायत लेकर सुफियान के घर पहुंची तो चौथी मंजिल पर पहुंचते ही उसने धक्का देकर निधि को नीचे गिरा दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
लोगों ने किया आरोपी के घर पथराव
JCP ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कॉलोनी के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वह सुफियान के घर पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को बाहर निकालने को कहा तो परिजनों ने उसके घर न होने की जानकारी दी। इससे लोग गुस्से में आ गए और उसके घर पर पथराव कर दिया। उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को मौके से खदेड़ा और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया। मौके पर तनाव बना हुआ है।
परिवार के कहने पर दबाव बनाता था सुफियान
बड़ी बहन ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उसकी बहन का परेशान कर रहा था और बार-बार उसे धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा था। शिकायत के बाद भी परिजनों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और वह उसे ऐसा करने के लिए उकसाते रहे। ऐसे में उसकी हिम्मत बढ़ गई। उन्होंने बताया कि सुफियान से परेशान होकर परिजनों ने निधि को ननिहाल भेज दिया था। उसके वापस आने के बाद उसने फिर से परेशान करना शुरू कर दिया।
आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस- JCP
JCP ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी सुफियान के खिलाफ हत्या, जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने सहित अन्य अपराधों में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस परिजनों के आरोपों की जांच कर रही है और यदि उसमे कोई सच्चाई सामने आती है तो आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।