लखनऊ हवाई अड्डे पर तस्कर गिरफ्तार, दुबई से प्राइवेट पार्ट में छिपाकर लाया था सोना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुबई से लौटे एक व्यक्ति को 602 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शनिवार रात 10ः00 बजे इंडिगो के विमान से लखनऊ पहुंचा था। खुफिया एजेंसियों की सूचना पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपी को पकड़ लिया। 602 ग्राम सोने की कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है। उसके पास सोने के दस्तावेज नहीं थे।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
खुफिया जानकारी पर कस्टम विभाग के अधिकारी सतर्क थे। तभी विभाग के अधिकारियों को दुबई से लौटे एक व्यक्ति पर शक हुआ। उससे पूछताछ और तलाशी के दौरान अधिकारियों को कुछ नहीं मिला। इसके बाद उसकी स्कैनर से जांच की गई तो 602 ग्राम सोने का पता चला। आरोपी ने अपने मलाशय में सोने के पेस्ट को छिपाया था। विभाग ने सोना जब्त कर लिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वाराणसी में भी पकड़ा गया था मलाशय में सोना छिपाकर लाया तस्कर
इससे पहले वाराणसी के हवाई अड्डे पर भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से आए एक व्यक्ति से 38 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया था। आरोपी 633 ग्राम सोने के पेस्ट से भरे 3 कैप्सूल को मलाशय में छिपाकर लाया था। पकड़े जाने पर डॉक्टरों की मदद से सोना बाहर निकाला गया। आरोपी संदीप वाराणसी का रहने वाला है। उसने बताया कि एजेंट से धोखा मिलने पर शारजाह से निकलने के चक्कर में वह तस्करों के जाल में फंसा।