Page Loader
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी, 5 डॉक्टरों की मौत
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 5 डॉक्टरों की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी, 5 डॉक्टरों की मौत

लेखन गजेंद्र
Nov 27, 2024
03:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 डॉक्टरों की मौत हुई है। हादसा सुबह करीब 3 बजे लखनऊ से आगरा जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर और ट्रक के टकराने से हुआ। मृतकों की पहचान आगरा के डॉ अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के डॉ संतोष मौर्य (46), कन्नौज के डॉ अरुण कुमार (34), बरेली के डॉ नरदेव (35) और राकेश कुमार (38) के रूप में हुई।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

हादसे के समय स्कॉर्पियो कार में 6 युवक सवार थे, जो सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। वे बुधवार सुबह लखनऊ में एक शादी समारोह से लौट रहे थे। तभी तिर्वा क्षेत्र में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी लेन में पलटकर सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई। 5 डॉक्टरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि डॉ जयवीर सिंह (39) अस्पताल में भर्ती हैं।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद वाहन की स्थिति