लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण यात्रियों से भरी बस पलटी, 3 की मौत
उत्तर प्रदेश में घना कोहरा हादसे का कारण बन रहा है। रविवार रात 11 बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी बस एक ट्रक से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में बस सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 18 घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, कोहरे की वजह से हादसे की जानकारी मिली है। यह कन्नौज जिले के ठठिया थाना के पास हुआ है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस चालक नहीं देख सका ट्रक और टकरा गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 यात्रियों से भरी स्लीपर बस के चालक को कोहरे के वजह से कुछ दिखा नहीं और वह आगे जा रही स्टेशनरी से भरी ट्रक से भिड़ गया। बताया जा रहा है कि बस बेकाबू होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई और पलट गई। सड़क हादसे में पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, किसी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मदद के लिए पुलिस व अन्य दल मौके पर पहुंच गए।