लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण हादसा, आपस में टकराए 6 वाहन; 1 की मौत
उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सड़क पर चल रहे 6 वाहन आपस में टकरा गए। इंडिया टुडे के मुताबिक, हादसा सुबह उन्नाव के पास हुआ, जिसमें में 1 व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था, जिसमें से 6 लोगों को गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा?
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रियों को लेकर आ रही एक डबल डेकर बस कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य होने से डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आने वाली गाड़ियां भी टकराती चली गईं। हादसे के बाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों के हिस्से दिख रहे हैं और यहां निर्माण कार्य भी चल रहा था। संभावना जताई जा रही है कि निर्माणस्थल पर कोई चेतावनी न होने से वाहन टकराए।