Page Loader
पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी
घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी

पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2025
04:32 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोगों को दोगुना झटका दिया है। पेट्रोल और डीजल के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भी 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह बढ़ोतरी 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर की गई है, जिसका भर उज्जवला लाभार्थियों और आम उपभोक्ताओं दोनों पर डाला गया है। यह जानकारी पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इसकी समीक्षा करेंगे।

फैसला

अब कितनी होगी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत?

केंद्र के इस फैसले के बाद रसोई गैस सिलेंडर की कीमत उज्जवला लाभार्थियों के लिए 503 रुपये से बढ़ाकर 553 रुपये हो गई है। आम उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो जाएगा। हालांकि, यह कीमत अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होगी। पटना में सिलेंडर की नई कीमत 951 रुपये और रायपुर में 924 रुपये होगी। अन्य प्रमुख शहरों में 900 के अंदर होगी। सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ाए हैं।

दाम

पिछले साल घटाए थे 100 रुपये दाम

केंद्र सरकार ने पिछले साल महिला दिवस के मौके पर गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये कटौती की थी। तब दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमतें 903 रुपये थी। हरदीप पुरी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ रही हैं, जबकि भारत में कीमतें घट रही हैं। अभी 1 अप्रैल को तेल कंपनियों में 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 44.50 रुपये घटाए थे, जिसके साथ दिल्ली में नई कीमत 1,762 रुपये हुई है।